मुरादाबाद। जसवीर सिंह पत्रकार अपने वाहन से कवरेेेज के लिए सुबह 7 बजे अपनी बाइक से जा रहे थे। उन्हें SI सुरेश पाल सिंह जो कि हकीमपुर चौकी इंचार्ज हैं, उन्होंने मीडिया कर्मी का बिना हेलमेट का 2500 रुपए का चालान काट दिया, जबकि उनके पास हेलमेट व गाड़ी के पूरे पेपर थे और प्रेस आई डी कार्ड भी था। गाड़ी पर प्रेस का स्टीकर भी लगा था, फिर भी दरोगा ने आव देखा न ताव तड़ातड़ कार्यवाही कर दी। ये एक गंभीर प्रश्न है कि अगर पुलिस खुद पुलिस महानिदेशक लखनऊ के आदेश को नही मान रही है व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साफ़ कह दिया गया है, पुलिस सभी पत्रकार का सामान करे। उनसे अभद्रता ना करे। पुलिस महानिदेशक लखनऊ ने ये साफ कह दिया है कि मीडिया कर्मियों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। वहीं SI सुरेश पाल सिंह द्वारा अभ्रदता भी पत्रकार के साथ अभद्रता की गई है। सुरेश पाल सिंह ने यहां तक कि पत्रकार से यह भी बोल दिया कि जाओ लगा दो हमारे खिलाफ खबर हम डरते नहीं।
मीडिया कर्मी को कवरेज से रोका और चालान किया